*घायल कावड़ यात्रियों को पहुंचाया गया अस्पताल*
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के नजदीक एक निजी होटल पर कर्मचारियों और कावड़ यात्रियों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि, होटल कर्मचारियों और कावड़ यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बन गया। यह पूरा घटनाक्रम इंदौर के समीप सिमरोल थाना क्षेत्र के गवालू स्थित एक निजी होटल पर हुआ। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखा गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद घायल कावड़ियों को इलाज के लिए इंदौर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

होटल कर्मचारियों और कावड़ियों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में होटल कर्मचारी कावड़ियों के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पूरी घटना का जमकर विरोध हुआ, जहां कांवड़ियों ने सिमरोल थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की, और होटल कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर विशेष हॉस्पिटल में महू क्षेत्र में हुए घटनाक्रम में घायल कावड़ यात्रियों से मिलने पहुंची। उल्लेखनीय है कि, महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम गवालू में निजी होटल के कर्मचारी और कावड़ियों के बीच मारपीट के मामले कि घटना संज्ञान में आने पर मंत्री उषा ठाकुर घायल कावड़ यात्रियों से उनका हाल जानने के लिए पहुंची। उन्होंने कहा कि, उक्त घटनाक्रम की पूर्ण जांच की जाएगी एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
घटनाक्रम के बाद कावड़ यात्रियों को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनसे मुलाकात करने और कावड़ यात्रियों का हाल जानने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, और बीजेपी नेता गोलू शुक्ला समेत तमाम कार्यकर्ता पहुंचे थे, जहां सभी ने कावड़ यात्रियों का हाल-चाल जानते हुए, घटनाक्रम को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल