अनिल शर्मा रिपोर्टर

*लोकेशन कटनी*
*Katni Nagar Nigam अपील समिति में भी BJP का दबदबा, इन पार्षदों ने जीता चुनाव*
कटनी नगर निगम के अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा की उपस्थिति में सोमवार को नगर निगम के परिषद सभागार कक्ष आयोजित किया गया।
निर्वाचन के पूर्व उपस्थित अधिकारियों द्वारा परिषद सभाकक्ष में उपस्थित पार्षदों को निर्वाचन की बारीकियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
अपील समिति के निर्वाचन हेतु 3ः15 बजे से दोपहर 3ः45 बजे तक नाम निर्देशन फार्म प्राप्त करने व प्रस्तुत करने का समय निर्धारित किया गया था। निर्धारित समयसीमा के अंदर एडवोकेट मथुरा तिवारी, एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, श्याम पंजवानी, रमेश सोनी, श्रीमती फामिदा आफताब व वंदना राजकिशोर यादव द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर जमा किया गया।
अपरान्ह 3ः45 से 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच उपरान्त सभी 6 फार्म विधिमान्य होने के कारण स्वीकृत किए गए। नाम वापसी के निर्धारित समय सीमा में रमेश सोनी द्वारा नाम वापस ले लिया गया। दोपहर 4ः15 से गुप्त मतदान की प्रकिया प्रारंभ की गई जो शाम 5 बजे तक चली।
मतदान प्रक्रिया के पश्चात सम्मिलन के दौरान ही मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसमें 2 मत निरस्त होने के कारण शेष 44 विधिमान्य मतों की गणना के दौरान एडवोेकेट मथुरा तिवारी को 11 मत, एडवोेकेट सुरेन्द्र गुप्ता को 10 मत, फामिदा आफताब एवं श्याम पंजवानी को बराबर 9 – 9 मत प्राप्त होने के कारण चारों अपील समिति के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निर्वाचित सदस्यों के नाम की घोषणा की और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, नजूल तहसीलदार क्षमा सराफ, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, मुकेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
*कटनी से ब्यूरो चीफ अनिल शर्मा की रिपोर्ट*
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश