बाला प्रसाद साहू रिपोर्टर
*01 लाख 61 हजार रुपये कीमती मशरूका बरामद*
*श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्री लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी*
*घटना विवरण*- दिनांक 07.08.2022 को फरियादी दुर्गेश पटेल पिता लक्ष्मीप्रसाद पटेल 37 वर्ष निवासी पटेहरा मैहर ने रिपोर्ट किया कि इसकी जमीन एवं खेत हिनौतकला मैहर में भी है जिसमें 02 कमरे का मकान बना था तथा उसमें दो बैटरी व इनवर्टर लगा था जिसे दिनांक 06.08.22 की रात्रि कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर चोरी कर ले गये हैं जिसकी रिपोर्ट पर थाना मैहर मे अपराध धारा 457,380 ताहि कायम कर विवेचना कि गई विवेचना दौरान दिनांक 08.08.22 को मुखबिर सूचना पर संदेही रिंकू विश्वकर्मा निवासी धतूरा को अभिरक्षा में लेकर पूंछताछ की गई जिसने मनोज पटेल निवासी धतूरा के साथ मिलकर चोरी करना बताया जिनके कब्जे से 02 बैटरी एवं 01 इनवर्टर तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बरामद किया जाकर आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।
*जव्ती विवरणः*- 02 नग बैटरी, 01 नग इनवर्टर कीमती 51 हजार रुपए एवं मोटरसाइकिल बजाज पल्सर कीमती 1.10 लाख रु. कुल कीमती मशरूका 01 लाख 61 हजार रुपये
*नाम पता गिरफ्तार आरोपीः*-
1. अमरबहादुर उर्फ रिंकू पिता बाबूलाल विश्वकर्मा 26 वर्ष निवासी धतूरा मैहर
2. मनोज पटेल पिता रामप्रसाद पटेल 28 वर्ष निवासी धतूरा मैहर
*सराहनीय भूमिकाः*- नकबजन के आरोपियों की धरपकड एवं बरामदगी पर निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर, सउनि रणजीत सिंह, प्रआर. राघवेंद्र सिंह, जीतेंद्र दुबे, आर. पंकज मिश्रा, अनिल सिंह, संजय़ तिवारी, शिवम तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है ।
*मैहर से बाला प्रसाद साहू की रिपोर्ट*
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया