ब्यूरो चीफ मंगल सिंह सोलंकी
सौसर , मोहगांव सौंसर आज़ादी के पचहत्तर वर्ष में अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सौसर के द्वारा विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। वरिष्ठ शिक्षक सूर्यकीर्ति काले ने जानकारी देते बताया कि रैली में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के 800 से अधिक छात्रों ,एनसीसी कैडेट, स्कॉउट गाइड, रेड क्रॉस के छात्रो के साथ चालिस शिक्षकों ने भाग लेकर 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए जनजागरूकता का कार्य किया। रैली के प्रारंभ में तेज धूप थी से भगतसिंग चौक, डॉ.अम्बेडकर चौक, गाँधी चौक,विठ्ठला मंदिर, महात्मा फुले चौक, मोहगांव रोड से होते हुए शिवाजी चौक से तहसील कार्यलय से शाला तक आयोजित की गई रैली के बीच मे ही वरुण देवता प्रसन्न होकर जमकर बरसे फिर भी छात्रो और शिक्षकों का जोश कम नही हुआ बरसात में भीगते देशभक्ति के और तिरंगे के नारों से नगर को देशभक्ति की भावनाओ से भर दिया। संजय गवनेकर उपप्राचार्य के नेतृत्व में शैलजा बत्रा प्राचार्य की उपस्थिति में रविन्द्र मांगे, सलीम शेख ,सुभाष कलम्बे, संजय पडोले, जुबेर अंसारी,जे डी मर्सकोले, देशमुख सर , दिनेश्वर गौतम , नलिनी खंडाइत,अनुराधा परिहार, खरपुसे मैडम, बी मोरे, जाम्भोलकर सर,आमकर सर ,आदिने रैली को सफल बनाया ।
मोहगांव हवेली में भी रैली निकाली गई नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद टीचर पुलिस प्रशासन पत्रकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे पूर्ण नगर भ्रमण किया
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया