*गाड़ी में साइड लगने पर महिला ने ई-रिक्शा चालक जड़े 17 थप्पड़*

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को एक ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ मारते, चिल्लाते और कॉलर से घसीटते हुए देखा जा सकता है। घटना उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर की है। मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामला ये था कि ई रिक्शा ने महिला की का को एक किनारे से टक्कर मार दी। जिस कार से ई रिक्शा टकराया उसमें एक महिला बैठी था। इस घटना के बाद महिला ने आपा खो दिया और ई-रिक्शा के चालक को खींचते हुए वहां से ले गई। रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में महिला को ड्राइवर को गालियां देते हुए भी देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बादज नोएडा पुलिस भी सक्रिय हो गई। फिलहाल महिला को पलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला पर ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने और भद्दी-भद्दी गालियां देने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस महिला को पकड़कर थाने ले गई और उससे पूछताछ की। मामले में कार्रवाई कर रही स्थानीय पुलिस ने खुद महिला की तस्वीरें शेयर की हैं।

यह घनटा नोएडा के सेक्टर 110 स्थित फेज 2 के बाजार में हुईक, जब एक कार ई रिक्शा को प्रभावित कर रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ई-रिक्शा की साइड महिला से टकरा गई। फिर तो महिला करा गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया।

More Stories
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी के बाद बड़ी साइबर ठगी इंजीनियर का मोबाइल चोरी कर 2.90 लाख रुपये उड़ाए 50 से अधिक ट्रांजेक्शन कर चार बैंक खातों को किया गया खाली मानसिक आघात से बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब
साउथ बस्तर पामेड़ में सरेंडर नक्सली पर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने की हत्या.