मनीष ऋषीश्वर रिपोर्टर
पुलिस ने उठाए चार संदिग्ध,लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश।
भिंड की गोहद विधानसभा में बर्तन व्यापारी के यहां दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के संबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गए हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को भी उठाया है,जिनसे लूट का कुछ सामान भी बरामद हुआ है,वहीं बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है,पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि 14 अगस्त रविवार की शाम साढ़े चार बजे बर्तन व्यापारी रामकुमार (70) वर्ष पुत्र बालकृष्ण गोयल निवासी वार्ड क्रमांक 11 पोस्ट आफिस के सामने रहने वाले हैं पुलिस ने उनके साथ हुई डकैती का केस दर्ज कर लिया है,साथ ही पुलिस को मौके से एक बदमाश की वर्दी की नेम प्लेट और टोपी भी मिली है,व्यापारी के घर पुलिस की वर्दी में तीन बदमाश पहले घुसे और व्यापारी व उनकी बेटी रिंकी (28) को बंधक बनाकर उनके हाथ पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद बदमाश उनके घर में रखी अलमारी से सोने चांदी के जेवरात और 14 से 15 लाख रुपए नगदी समेट ले गए,वहीं रात के समय जब पड़ोसियों ने उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा तो वे ऊपर पहुंचे,जहां बाप बेटी बंधक बने पड़े थे,घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची वहां रिंकी को बेहोशी की हालत में पाया तो उसे अस्पताल में भिजवाया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया तभी पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया इसके बाद एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान गोहद पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित व्यापारियों को समझाया। साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए एसपी दो दिन से गोहद में ही डेरा डाले हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को बदमाशों के संबंध में कुछ अहम सुराग भी हाथ लग गए हैं। साथ ही चार पांच संदिग्धों को पुलिस ने उठाया लिया है,अब तक की जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह भिंड का न होकर बाहर का है, पुलिस बदमाशों की लगातार सर्चिंग कर रही है और उनकी धरपकड़ के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है इस घटना के बाद गोहद के व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष घटना की जानकारी मिलने के बाद अशोक कुमार गुप्ता ने पुलिस प्रशासन से रामकुमार के यहां लूट डकैती और उनकी बेटी की हत्या करने वाले आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि आरोपियों को नहीं पकड़ा गया और उनके सरंक्षणदाताओं का खुलासा नहीं किया गया तो संभागभर के व्यापारी अनिश्चितकाल के लिए अपना कारोबार बंद कर देंगे,उन्होंने कहा कि शहर पुलिस को इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए,फ़िलहाल भिंड पुलिस पूरी दमखम से मामले का खुलासा करने के नजदीक है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल