ब्लॉक ब्यूरो अर्चित चौकीकर

मुलताई के पास बीती रात सड़क हादसे में 55वर्ष की महिला की दर्दनाक मौत हो गई वह लघुशंका के लिए जा रही थी इसी दौरान अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जानकारी के मुताबिक शान्ति बाई अपने पति और भतीजे के साथ बीती रात 10:30 बजे कार से डुंगरपुर जा रही थी नगर कोट के पास अचानक कार पंचर होने से सभी रुक गए इसी दौरान शान्ति बाई लघुशंका के लिए जा रही थी इसी दौरान हाइवे पर अज्ञात ट्रक ने महिला को कुचल दिया मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को लेकर जिला अस्पताल ले गए वहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही हैं।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां