महेश गणावा रिपोर्टर




बरझर में बदमाशों ने पांच जगह चोरी को अंजाम देने की कोशिश की पर नाकाम हुए एक जगह चोरी को सफल बनाया आज रात चोरों ने बरझर में उत्पात मचाया चार जगह चोर चोरी करने में नाकाम हो गया 3:00 से 4:00 बजे के दरमियान फिरोज खान के यहां चोरी करने में कामयाब हुए पुलिस छानबीन कर बदमाशों का पता लगाने में जुटी हम आपको बताते चलें हर साल बारिश में यहां पर चोरी होती रहती है बड़ी बड़ी चोरी का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ बरझर में सिर्फ एक चोरी का खुलासा हुआ था पप्पू खा हामिद खां के यहां का बरझर में हर वर्ष बारिश में चोर यहां अपनी चोरी को अंजाम देते हैं पूर्व विधायक माधव सिंह डावर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बरझर चोरी के बारे में अवगत करवाया था प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिंगोल कार्यक्रम मे आए हुए थे मंच से घोषणा की थी बरजर पुलिस चौकी को जल्द थाना बनाएंगे एक वर्ष बीत जाने के बाद भी बरझर चोकी थाना नही बनी लगातार चौरी की वारदात होती रहती है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल