मोहन शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया गुना
*कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती पर जिला मुख्यालय कार्यालय में पार्टी नेताओं ने किया श्रद्धासुमन*
गुना। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्वेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती जन्माष्टमी पर्व पर 19 अगस्त को पूरे प्रदेश में आदरांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया की इसी के तहत भाजपा जिला गुना द्वारा जिला मुख्यालय पार्टी कार्यालय हाट रोड पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार सहित विधायक गोपीलाल जाटव एवं पार्टी के पदाधिकारीयों द्वारा स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया। जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने ठाकरे जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे ने राजनीति क्षेत्र में काम करते हुए हमेशा सामाजिक भूमिका निभाई और इसी कारण न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि अन्य दलों और अन्य क्षेत्रों के लोगों में भी उनकी लोकप्रियता थी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की राजनीति में किसी भी दल का कोई व्यक्ति ऐसा नहीं है जो ठाकरे जी के प्रभाव से अछूता रहा हो। ठाकरे जी ऐसा व्यक्तित्व थे जिसमें लाखों लाख कार्यकर्ताओं को गढने का प्रयास किया। वो सांसद, विधायक, संगठक, अध्यक्ष, कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री बनाते थे। उन्होंने ठाकरे जी से जुड़ा संस्मरण सुनाते हुए कहा कि कार्यकर्ता को कब, क्या संदेश देना है यह ठाकरे जी अपने भाषण से नहीं आचरण से सिखाते थे। उन्होंने कहा कि ठाकरे जी से जुडे ऐसे अनेक संस्मरण है जो कार्यकर्ता निर्माण का काम उनके इस धरती पर न रहने के बावजूद भी आगे बढाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ठाकरे जी ने हमें सिखाया उसको जीएं लोगों तक पहुंचाकर प्रेरणा प्राप्त करें।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो