पं संदीप शर्मा रिपोर्टर
*न्यूज 24×7 इंडिया, शिववाणी समाचार पत्र* कटनी जिले मे बिजली विभाग को विघुत वितरण कम्पनी ने जनता को लूटने का माघ्यम बना दिया है बिजली विभाग द्वारा खुले आम लूट जारी है मनमाने बिजली बिल आने के बाद कोई रास्ता नही बचता सिवाय बिजली बिल जमा करने के, बिजली का बिल आने के बाद अगर विघुत विभाग जाकर समस्या का समाधान पाने के लिए याचना की जावे तो केवल जवाब में मिलती है अधिकारीयों की धमकी ,कहा जाता है बिल जमा करो वरना लाईट कटने के बाद अंधेरे में रहना | लगातार बिजली कटौती के बाद से जनता आधा समय अंधेरे मे ही रह कर काट रही चाहे कोई त्यौहार हो या आम दिन बिजली कटौती मेटेनेंस के नाम पर निरंतर जारी रहती है मनमाने बिजली बिल से जनता को एक बार फिर अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला रहा है विघुत विभाग क्योकि मनमाने बिजली बिल से ना ही कोई जनप्रतिनिधि न्याय दिला पाता ना ही बिजली विभाग के अधिकारी के समक्ष किए गये आवेदन , मनमाने बिजली बिल से बचने का केवल आखिरी रास्ता यदि है तो बस कर्जा लेकर बिजली का बिल भरना इसके अलावा ना तो 1912 हैल्प लाईन ना ही विघुत विभाग का सोशल मीडिया माध्यम, और तो और बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली बिल में अंकित शिकायत करने वाले नम्बरों पर भी फोन नही लगता और भाग्यवश फोन लगा भी तो उठता ही नही |
*24×7 इंडिया ,शिववाणी समाचार पत्र के लिए संदीप शर्मा की रिपोर्ट*
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
आचार्य कृपलानी वार में सब्जी मंडी में 36 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क एवं नाली का महापौर प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी के साथ किया औचक निरीक्षण
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।