पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*न्यूज 24×7 इंडिया, शिववाणी समाचार पत्र* कटनी जिले मे बिजली विभाग को विघुत वितरण कम्पनी ने जनता को लूटने का माघ्यम बना दिया है बिजली विभाग द्वारा खुले आम लूट जारी है मनमाने बिजली बिल आने के बाद कोई रास्ता नही बचता सिवाय बिजली बिल जमा करने के, बिजली का बिल आने के बाद अगर विघुत विभाग जाकर समस्या का समाधान पाने के लिए याचना की जावे तो केवल जवाब में मिलती है अधिकारीयों की धमकी ,कहा जाता है बिल जमा करो वरना लाईट कटने के बाद अंधेरे में रहना | लगातार बिजली कटौती के बाद से जनता आधा समय अंधेरे मे ही रह कर काट रही चाहे कोई त्यौहार हो या आम दिन बिजली कटौती मेटेनेंस के नाम पर निरंतर जारी रहती है मनमाने बिजली बिल से जनता को एक बार फिर अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला रहा है विघुत विभाग क्योकि मनमाने बिजली बिल से ना ही कोई जनप्रतिनिधि न्याय दिला पाता ना ही बिजली विभाग के अधिकारी के समक्ष किए गये आवेदन , मनमाने बिजली बिल से बचने का केवल आखिरी रास्ता यदि है तो बस कर्जा लेकर बिजली का बिल भरना इसके अलावा ना तो 1912 हैल्प लाईन ना ही विघुत विभाग का सोशल मीडिया माध्यम, और तो और बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली बिल में अंकित शिकायत करने वाले नम्बरों पर भी फोन नही लगता और भाग्यवश फोन लगा भी तो उठता ही नही |
*24×7 इंडिया ,शिववाणी समाचार पत्र के लिए संदीप शर्मा की रिपोर्ट*
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित