पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

*न्यूज 24×7 इंडिया, शिववाणी समाचार पत्र* कटनी जिले मे बिजली विभाग को विघुत वितरण कम्पनी ने जनता को लूटने का माघ्यम बना दिया है बिजली विभाग द्वारा खुले आम लूट जारी है मनमाने बिजली बिल आने के बाद कोई रास्ता नही बचता सिवाय बिजली बिल जमा करने के, बिजली का बिल आने के बाद अगर विघुत विभाग जाकर समस्या का समाधान पाने के लिए याचना की जावे तो केवल जवाब में मिलती है अधिकारीयों की धमकी ,कहा जाता है बिल जमा करो वरना लाईट कटने के बाद अंधेरे में रहना | लगातार बिजली कटौती के बाद से जनता आधा समय अंधेरे मे ही रह कर काट रही चाहे कोई त्यौहार हो या आम दिन बिजली कटौती मेटेनेंस के नाम पर निरंतर जारी रहती है मनमाने बिजली बिल से जनता को एक बार फिर अंग्रेजी हुकूमत की याद दिला रहा है विघुत विभाग क्योकि मनमाने बिजली बिल से ना ही कोई जनप्रतिनिधि न्याय दिला पाता ना ही बिजली विभाग के अधिकारी के समक्ष किए गये आवेदन , मनमाने बिजली बिल से बचने का केवल आखिरी रास्ता यदि है तो बस कर्जा लेकर बिजली का बिल भरना इसके अलावा ना तो 1912 हैल्प लाईन ना ही विघुत विभाग का सोशल मीडिया माध्यम, और तो और बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली बिल में अंकित शिकायत करने वाले नम्बरों पर भी फोन नही लगता और भाग्यवश फोन लगा भी तो उठता ही नही |
*24×7 इंडिया ,शिववाणी समाचार पत्र के लिए संदीप शर्मा की रिपोर्ट*
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश