विशाल भौरासे रिपोर्टर
शाहपुर। विद्यालय शाहपुर में बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर, डीजे बजाकर भोज करने के साथ-साथ किए गए नाच-गाने पर गहरी आपत्ति जताते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर को सौंपकर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 19 अगस्त को रात्रिकालीन समय में बाहरी व्यक्तियों की उपस्थिति में नाच गाना भोजन का आयोजन छात्र-छात्राओं के साथ कराया गया। जो कि निदंनीय अपराध है। यह आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है जिससे परिसर में निवासरत नाबालिग छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्र है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन किसने किया? बाहरी व्यक्तियों को आमंत्रण किसने दिया? प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद डीजे किसके आदेश से बजाया गया? फोटो- वीडियो सार्वजनिक होने से विद्यार्थियों के भविष्य में बदनामी होना भी चिंता का विषय है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती गंगाबाई उइके, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सूर्यकांत सोनी, मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे, हरिकेश ठाकरे, ओमप्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार जैन, नीरज पांडे, चंपालाल बडोदे सहित भाजपाई मौजूद थे।
जांच टीम पहुंची शाहपुर
एकलव्य आवासीय विद्यालय के मामले में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जांच टीम गठित कर आज जांच के लिए शाहपुर भेजा है। जांच टीम में आदिवासी विकास की सहायक आयुक्त, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम शाहपुर, बीईओ शाहपुर शामिल है। कलेक्टर श्री बैंस का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाए इसको लेकर छात्रावास के अधीक्षक और अधीक्षिका को निलंबित किया गया है। इनको हटाने के बाद आज विद्यार्थियों से बयान लिए जाएंगे और कार्यक्रम के संबंध में पूरी जानकारी उनसे ली जाएगी। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
दिनांक 25, 26 एवं 27 दिसंबर 2024 को लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान, ग्वालियर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है,
रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया