
दरअसल यह घटना ग्वालियर के महाराजपुरा के गिरगांव की है जहां बहुत समय से दो पंचों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, आरोपियों ने व्यक्ति को जमीन छोड़ने को वोला पीडीता मना( इनकार)कर दिया. फिर आरोपियों ने फरियादी की मारपीट की उसे अश्लील गालियां दी. जान से मारने के लिए गोली चलाई जो पीठ पर लगी, फरियादी को तुरंत उसके परिजनों अस्पताल में भर्ती कराया गया,पीडीता गम्भीर हालत में है. फरियादी के परिजनों ने महाराजपुरा थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई.। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक