छोटा खली मोहन गुर्जर घूम रहा है डबरा की गली गली अपने कद काठी के दाम पर देश दुनियां में कर सकता है भारत का नाम रोशन।
ग्वालियर/डबरा:- कहते है किस्मत के आगे किसी की नही चलती जब तक आपकी किस्मत में सफलता नही है तब तक आप कही पर भी कितना भी भटक लो आपका कुछ नही हो सकता ऐसा ही खेल डबरा के खली कहे जाने वाले मोहन गुर्जर के साथ किस्मत खेल रही है, और मोहन गली गली घूम रहा है, आपको बतादे की मोहन की ऊँचाई 07 फिट 3 इंच है, और बजन 100 किलो से ऊपर है मोहन को लोग उसकी कद काठी के दम पर डबरा का खली कहते है, लेकिन किस्मत ने अभी तक मोहन को ऐसा कोई मौका नही दिया है कि वो अपनी कद काठी का दम खम दुनियां को दिखा सके और देश दुनिया के पटल पर अपने ग्राम अपने जिले अपने प्रदेश और देश का नाम रोसन कर सके मोहन करना तो बहुत कुछ चाहता है लेकिन किस्मत के आगे वो विवश है।
वही पर आपको बतादे की मोहन गुर्जर पुत्र रामेश्वर गुर्जर की उम्र अभी 22 वर्ष है और मोहन की पढ़ाई 8वी तक है, मोहन ग्राम धिरोरा तहशील डबरा जिला ग्वालियर का रहने वाला है, मोहन के पिता रामेश्वर गुर्जर अपने पुत्र मोहन के विषय में बात कतरे हुए बताते हैं कि मोहन बहुत ही शर्मीला और शांत स्वभाव का है कहीं पर आने जाने में भी मोहन शर्माता है, मोहन भविष्य में जो भी करना चाहता है वो और उनका पूरा घर उसके साथ हैं,अपने बेटे मोहन के विषय में बताते हुए रामेश्वर गुर्जर ने यह भी बताया कि ऐसा नहीं है के किसी बड़े नेता ने मोहन को अभी तक ना देखा हो कई नेता आते हैं तो मोहन को देख उसकी कद काठी की तारीफ करते हुए उसके साथ फोटो खिंचा कर चले जाते हैं, लेकिन एक बार जरूर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने रास्ते से गुजरते हुए देखा था तब मोहन को रोक कर कहां था कि तू मेरे पास दतिया आना में कुछ तेरे लिए जरूर करूंगा लेकिन कुछ समश्याओ के चलते दोबारा उनका संपर्क गृह मंत्री से नही हो सका नही तो वो मोहन के लिए जरूर कुछ करते।
तो वहीं पर यदि हम अपने डबरा के खली कहे जाने वाले मोहन गुर्जर की बात करें तो मोहन की पहली मनसा डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग में जाने की है, यदि कोई अन्य स्थाई विकल्प यदि मोहन के सामने आता है तो उन्हें उसे स्वीकारने से भी कोई गुरेज नहीं है देश के जाने-माने रेसलर सौरव गुर्जर भी डबरा के रहने वाले हैं और मोहन की समाज गुर्जर समाज से ही ताल्लुक रखते हैं जिनसे मोहन की कुछ समय पहले मुलाकात हुई थी तब सौरभ ने मोहन को अपने साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलिंग में ले जाने की बात कही थी लेकिन उनके विषय में बताते हुए मोहन ने कहा है की सौरभ गुर्जर अमेरिका में है जिन से उनका संपर्क लंबे समय से नहीं हो पाया है।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक