गुलाब सिंह मारु रिपोर्टर



कलमी रामदेव जी का मेला देखने के लिए जा रहे थे तब गवालियर वाली बस ककड़दा काली तलाई के पास बस द्वारा एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें 4 लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए शिवपुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसमें भरत बंजारा और एक 7 वर्षीय बालक किशन बंजारा को गंभीर हालत के बाद कोटा रैफर किया गया जिसमें भरत बंजारा ने कोटा पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया घटना सोमवार को 11:12 बजे की बताई जा रही है कि भारत पिता काशीराम बंजारा ग्राम नयागांव लाखा किशन पिता पूर्ण बंजारा राम पिता अमर सिंह बंजारा एक लेडीस नरमा पति राम बंजारा रामदेव जी का मेला देखने के लिए जा रहे थे तभी गवालियर से आ रही बस ने टक्कर मार दी जिससे 4 लोग घायल हो गए हैं घटना से गुस्साए लोगों ने बस के शीशे तोड़े तोड दीये पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र