इरफान अन्सारी रिपोर्टर

उज्जैन शहर में सीरत कमेटी की मीटिंग सम्पन्न
की मीटिंग अध्यक्ष शाकिर हुसैन खालवाला के निवास पर रखी गई!सीरत कमेटी के सरपरस्त : शहर क़ाज़ी अलहाज खलिकुर्रेहमान साहब की सदारत में हुई , मीटिंग में मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अली नक्शबंदी साहब, सीरत कमेटी के अध्यक्ष : हाजी शाकिर हुसैन साहब खालवाला, उपाध्यक्ष: शाहनवाज कैप्टन लाला – अब्दुल हमीद दादा , जनरल सेक्रेटरी : क़ाज़ी अख़लाक़ एहमद क़ुरैशी एडवोकेट , ज्वाइंट सेक्रेटरी : अय्युब कुरैशी – सय्यद मक़सूद अली एडवोकेट , प्रचार मंत्री : क़ुतुबुद्दीन लाला – सलीम बज़्मे रज़ा , डॉक्टर शाहिद क़ुरैशी – क़ाज़ी जलीलुद्दीन क़ुरैशी – मोइन देहलवी आदि उपस्थित हुए । सर्वसम्मति से हाजी सूफ़ी मोहम्मद ज़ाकिर उर्फ गबु बाबा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया । अध्यक्ष शाकिर हुसैन खालवाला की अनुपस्थिति में सूफ़ी गबु बाबा साहब सीरत कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे । इस अवसर पर शहर क़ाज़ी अलहाज खलिकुर्रेह्मान साहब , अध्यक्ष हाजी शाकिर हुसैन साहब खालवाला ने हाजी सूफ़ी मोहम्मद ज़ाकिर उर्फ गबु बाबा का साफा बांधकर इस्तक़बाल किया व सीरत कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने गबु बाबा को मुबारकबाद दी ।
मीटिंग का संचालन सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी क़ाज़ी अख़लाक़ एहमद क़ुरैशी एडवोकेट ने किया । यह जानकारी मुख्तियार हुसैन खालवाला ने दी!
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश