राहुल राठोड़ रिपोर्टर


शिकायत के बाद इंजीनियर व सचिव ने पहुंचकर पुलिया का निरीक्षण किया
सरदारपुर – सरदारपुर तहसील की ग्राम पंचायत सलवा में 15 वित्त से बनाई पुलिया निर्माण में गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर ग्रामीणों ने की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। ग्रामीणों ने इंजीनियर व ग्राम पंचायत सचिव को सुचना देकर दोनों पुलिया पर मौके पर बुलाया।दोनो पुलिया का विजिट किया और देखा। इंजीनियर का कहना है की दोनों पुलिया में घट्टिया निर्माण कार्य किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक पुलिया का काम अधूरा है। पर राशि 80% निकल चुकी। एक पुलिया की लागत राशि 2 लाख 82 हजार कुल मिलाकर 5 लाख 64 हजार का लागत है। जिसमें से 2 लाख 20 हजार एक पुलिया और दूसरी की भी इतनी ही राशि पूर्व सरपंच चुनाव के पूर्व आचार संहिता लगने के पहले निकाली थी। अभी तक 40% काम भी नहीं किया गया। सलवा के 15 से 20 किसानों ने अपने खेत आने जाने के लिए दो से ढाई किलोमीटर मार्ग पर मुरम एवं पुलिया को लेकर किसानों ने ग्राम पंचायत सलवा 2-3 साल से आवेदन दे कर मांग कर रहे थे। पंचायत ने इसको संज्ञान में लेते संरपच चुनाव के पुर्व आचार संहिता के लगने से पहले ताबातोड़ में एक छोटी पुलिया का काम चालू करवा दिया। जो आज भी अधूरी है इस शिकायत ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर की गई। पुर्व जो कमली बाई पति शोभाराम सचिव अजय पाल सिंह राठौर थे वर्तमान में है। किसान सुरेन्द्र सिंह राठौर, सुमेर सिंह, सज्जन सिंह, कुबेर सिंह आदि का समाधान नहीं हुआ है।
क्या कहते है जिम्मेदार
ग्राम पंचायत सलवा सचिव अजय पाल सिंह राठौर ने कहा कि आचार संहिता के लगने के पुर्व संरपच व संरपच पति के कहने पर उक्त राशि का आहरण किया गया है।
इंजीनियर जंप सरदारपुर भंवर सिंह गरवाल ने कहा कि निर्माणाधीन पुलिया की टिएस जारी होने के बाद ले आउट डालने के समय मुझे पंचायत वालों ने सुचना नहीं दी। अपने हिसाब से ले आउट डाल कर निमार्ण चालु करवा दिया। पुलिया को तुड़वा कर नई बनवाईं जाएगी।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश