इरम खान रिपोर्टर



अलीराजपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 5 में ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ठेका लेकर अलीराजपुर नगर के अनेकों वार्ड में ग्लोबल कंपनी द्वारा सिसि रोड निर्माण किये गये जिसमें जांच की जाए तो सिसि रोड निर्माण के माल की गुणवत्ता में घटिया मटेरियल से सिसि रोड निर्माण किया जा रहा था साथ ही में एम पि इबी की बिना अनुमति के विधुत चोरी कर डायरेक्ट इलेक्ट्रिक तार डालकर दो नंबर में लाइन जोडकर मशिने चलाई जा रही थी विद्युत वितरण कंपनी के कार्य पालन यंत्री कलम सिंह तडवाल के नेतृत्व में कनिष्ट यंत्री निशान कुमार और टीम द्वारा मंगलवार शाम को बिजली चोरी कर रोड़ बनाने की खबर मिलने पर टिम मोका मुआयना पर पहुंची और उक्त घटना की जांच की, जांच के दौरान रंगे हाथ पकड कर मशिने जब्त कर आगे की कार्यवाही की गई
विद्युत् वितरण कंपनी की टीम द्वारा पंचनामा तैयार कर रोड़ बनाने वाली मशीनें
(1WATT×2200)=2200WATT ##Halogen (500WATT×1)=500WAT##
जब्त कर ली गई।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल