



👉 पत्रकार सरवन लाल ने लिखा प्रभारी मंत्री को पत्र
👉 किसी भी दिन घट सकती है बहुत बड़ी घटना
👉 स्कूल के छोटे बड़े बच्चों का रहता है आवागमन
👉 जुन्नारदेव गुड़ी -अंबाडा:- ग्राम पंचायत पाला चौरई के बस स्टॉप गुड़ी में कई दशकों पूर्व बना हुआ स्वास्थ्य भवन तत्काल नष्ट हो, इस बात के लिए पत्रकार सरवन लाल भारती ने जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल को लिखा पत्र, लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि समय रहते उक्त जर्जर भवन नष्ट नहीं हुआ तो किसी भी दिन क्षेत्र में बहुत बड़ी घटना घट सकती है, क्योंकि जिस स्थान पर यहां स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं, वहीं इसी स्थान से स्कूल के छोटे -बड़े बच्चे का आवागमन भी करते है
👉 सनद रहे की ग्राम पंचायत क्षेत्र पाला चौरई में निवास -रत लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बस स्टॉप गुडी के समीप लगभग 5 ( 50 वर्ष पूर्व ) दशक पूर्व एक स्वास्थ्य भवन का निर्माण किया गया था जहां पर प्रदेश शासन एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग स्वास्थ्य संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी, जो आए लोगों का उपचार करते थे
👉 रख रखाव के अभाव में हो गया जर्जर
👉 लगभग पांच दशक ( 50 वर्ष ) पूर्व बने यहां स्वास्थ्य भवन का ना उचित रखरखाव हुआ और ना देख रे एक बात के चलते अब बना यह भवन पूर्व रूप से जर्जर हो गया है
👉 गिरने की पूरी संभावना
👉 उक्त भवन बने एक लंबा समय हो गया इस दौरान बने इस भवन का नाम रख रखाव रखा गया, और ना देखरेख की गई इस बात के चलते उक्त भवन पूर्ण रूप से जर्जर हो गया, जो अब गिरने की स्थिति में आ गया, जो अब किसी भी दिन गिर सकता है
👉 हो जाए ना कहीं बड़ा हादसा
👉 जिस हिसाब से इस भवन की स्थिति हो चुकी है वहां किसी भी दिन के सकता है कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए क्योंकि इस भवन के पास प्राथमिक माध्यमिक स्कूल है इस स्थान पर खेलने के साथ स्कूल जाना घर जाना यहीं से करते हैं
👉 भवन नष्ट हो तत्काल
👉 आने वाले समय में यह भवन धारा शाही हो इस दौरान यहां स्कूल के बच्चे खेलते हो या आना-जाना कर रहे हो तो क्षेत्र में एक बहुत बड़ी घटना घट सकती है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता इन बातों को उक्त भवन तत्काल पूर्ण रूप से नष्ट हो, पत्रकार सरवन लाल भारती ने जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखा है!
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश