प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को #CentralVista का उद्घाटन करेंगे। 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा के आसपास स्थित केंद्रीय सचिवालय के सभी मंत्रालयों एवं विभागों में वही स्टाफ ड्यूटी पर आए, जो बहुत जरुरी हो। साथ ही केंद्रीय सचिवालय के सभी कार्यालय 08 Sep को लंच के बाद बंद रहेंगे । साथ ही सभी केंद्रीय कर्मियों को सलाह दी गयी है की इस दिन जहां तक सम्भव हो सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।




More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां