अर्जुन दांगी रिपोर्टर

महाविद्यालय प्राचार्य का कार्यवाही को लेकर कोई जबाब नहीं प्राचार्य भी नेताओ के दबाब में – अभाविप
प्राचार्य भी है मामले में लिप्त नहीं तो अबतक होती कार्यवाही- अभाविप
अभी हाल ही मे खिलचीपुर शासकीय महाविद्यालय में बहुत गंभीर प्रकरण सामने आया जिसमें एक छात्र जिसका सम्बन्ध NSUI छात्र संगठन से है उसके द्वारा कॉलेज के पत्र में छेड़खानी कर सभी विद्यार्थीयों के आधार कार्ड और कॉलेज आईडी उसके व्यक्तिगत नम्बर पर मांगी उस कॉलेज के पत्र में प्राचार्य के हस्ताक्षर भी शामिल थे और यह पत्र सभी महाविद्यालयों के whatsapp ग्रुप में डाल दिया गया एसा लग रहा है जैसे य़ह कोई शासकीय आदेश महाविद्यालय द्वारा दिया गया हो छात्रों के साथ इतनी बड़ी धोखा धड़ी का मामला महाविद्यालय के प्राचार्य और सभी कर्मचारियों के बीच कई बार हो चुका है महाविद्यालय प्राचार्य को आज अभाविप राजगढ़ की इकाई खिलचीपुर के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपा है और उस छात्र के खिलाफ सभी सबूत भी दिए है किन्तु महाविद्यालय के प्राचार्य का मूक रहना यह स्पष्ट कर रहा है कि वे भी कहीं ना कहीं इसमे सम्मलित है या उनपर क्षेत्रीय नेताओ का अधिक दबाब है लेकिन खिलचीपुर शासकीय महाविद्यालय मे छात्रों के साथ एसी घटनाएँ कब तक होती रहेगी
छात्र हित मे यदि कार्यवाहि नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद छात्रों के साथ मिलकर प्राचार्य और अनैतिक कार्य करने वालो के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र