राहुल राठोड़ रिपोर्टर


राजोद।भारत देश के अनेकों राज्यों में फैली गो वंश में लंपी वायरस के प्रकोप से गौ वंश पीड़ित हो चुके है जहां मध्य प्रदेश के रतलाम जिले तक लंपी वायरस का कहर फैल गया हे इसके बचाव के लिए श्री गोपाल गोशाला राजोद साजोद में सैकड़ों गौ वंशो को इस बीमारी से बचाव हेतु गोट पॉक्स नामक टीकाकरण किया गया। टिकाकरण कार्य पशु चिकित्सालय राजोद से डॉ वी के बामनिया, वरिष्ठ डॉ पन्नालाल पोपंडिया, गोसेवक राधेश्याम धाकड़,हेमंत धाकड़,समिति अध्यक्ष केसरलाल मामोडिया,सचिव मुन्नालाल पटेल गोसेवक,बालाराम,आनंदीलाल, ओंकार धनोलियां,सूरज पिपलिया,जगदीश पोपंडिया,कमल धाकड़,नानालाल नंदेड़ा, परमानंद सर,मांगीलाल गाजी,रोहित मेहता,सूरज कांकर,सोनू कांकर सहित अनेको गोभक्तो का सरहानीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील धाकड़ गोसेवक द्वारा दी गई।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ