पं संदीप शर्मा रिपोर्टर

न्यूज 24*7 इंडिया,शिववाणी समाचार पत्र,कटनी सहारा इंडिया शाखा कटनी में एफ डी का पैसा एफ डी का समयकाल पूरा होने पर भी एवं जरूरत पड़ने पर भी नही मिल रहा लोगो की पैसा डूबने की स्थिति में होने के चलते लोगो हलाकान हो रहे शाखा के प्रबंधक के अचानक नदारद होने के चलते कोई स्टॉफ खाताधारकों की समस्याओं पर ध्यान नही दे रहा व बात करने पर स्टाफ के लोग बेतरतीब जवाब दे रहे है खाताधारक उषा बाई निषाद,रामकली बाई ,रानी निषाद ललिता बाई,मीरा देवी ,अर्चना साहू ,राकेश नरवानी रोहित वंशकार के द्वारा बताया गया की वह सालों से अपना पैसा निकलवाने के लिए भटक रहे पर ना ही कोई स्टाक कर्मचारी ध्यान दे रहे ना ही कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि उनकी ओर ध्यान दे रहा|
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी