सिघाना में श्री हेरंब गणेश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा)
सिंघाना में गणेश श्री हेरंब गणेश मंदिर।।
आज रात्रि 8:00 बजे पंडित पुरुषोत्तम महाराज शास्त्री प्राण प्रतिष्ठा के आचार्य हेरंब गणेश मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के आचार्य श्री पुरुषोत्तम जी शर्मा द्वारा आरती की जाएगी।। आरती के तत्पश्चात हेरंब गणेश जी के अर्थ एवं उनके द्वारा जन कल्याण हेतु उपाय गणेश जी के तीन दिवसीय साधना जिससे जनमानस हेतु साधना बताई जाएगी ।।3 दिन की साधना को सुने और साधना में भाग लेवें पंडित जी के मुख से गणेश के नाम एवं उनके साधना ओं के फायदे लेकर अपना जीवन धन्य बनाएं समस्त सिंघाना एवम आसपास के ग्राम वासियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लेवे एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करें सिघाना से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खास खबर

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां