
ग्वालियर पुलिस ने सदर बाजार के पास मोबाइल के जरिए एशिया कप फायनल मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए दो सट्टेबाजो को पकड़ा
# सट्टेवाज से दो आईफोन तथा 2,350/-रूपये नगद जप्त किये, जप्त मोबाइल में 02 करोड़ से अधिक का हिसाब-किताव भी मिला।
# अंतरराज्जीय बुग्गी पारसेन एवं जौरा से लाईन देकर चला रहा था सट्टे का कारोबार।
# अंतरराज्जीय बुग्गी के खिलाफ पुलिस ने की धारा 109 भादवि की कार्यवाही।
ग्वालियर 12.09.2022- पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे को दिनांक 11.09.2022 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत सदर बाजार में कुछ लोग एशिया कप के फायनल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे हैं। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर ने अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को पुलिस की टीम को एशिया कप फायनल मैच पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरिए पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सीएसपी मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी मुरार के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान सदर बाजार में कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर दो लोग हाथ में मोबाइल लिये एशिया कप के फायनल मैच पर रूपयों का हार-जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलाते हुए मिले। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा मौके से पाकिस्तान व श्रीलंका के बीच चल रहे मैच पर सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये लड़कों के मोबाइलों पर लगातार कॉल आ रहे थे, जिस पर पकड़े गये लड़के कम रूपयों में अधिक रूपये देने की बात कर रहे थे। पकड़े गये सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन लिंक के माध्यम से क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहें थे। उन्होने बताया कि उन्हे पारसेन व जौरा निवासी अंतरराज्जीय बुग्गी द्वारा ऑनलाईन साईटों की लिंक भेजी जाती है। पकड़े गये सटोरियों की तलाशी लेने पर उसके पास से एक आईफोन 13, एक आईफोन 12 एवं 2350/-रूपये नगद जप्त किये गये। पकड़े गये सटोरिया के मोबाइल में पुलिस को 02 करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब भी मिला है। थाना मुरार पुलिस द्वारा उक्त सटोरियों के खिलाफ अप0क्र0 771/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरूका:– एक आईफोन 13, एक आईफोन 12 एवं 2350/-रूपये नगद कुल मशरूका 01 लाख 53 हजार 350 रूपये।
सराहनीय भूमिका:– उक्त कार्यवाही में प्रभारी क्राईम ब्र्रांच निरीक्षक नरेश गिल, थाना प्रभारी मुरार निरी. शैलेन्द्र भार्गव क्राईम ब्रांच टीम- उनि राहुल अहिरवार, सउनि दिनेश तोमर, प्र.आर. मनोज एस0, आर0 विकास सिंह, पवन झा, राहुल यादव, देववृत सिंह, सुमित शर्मा, जितेन्द्र तुरेले, रणवीर शर्मा, आरक्षक गौरव आर्य, रणवीर शर्मा एवं थाना मुरार टीम- प्रआर0 शत्रुघन, आर0 पवन की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ