पंकज दुबे रिपोर्टर✍️✍️✍️

🗳️नगर निकाय निर्वाचन 2022
🧐बागियों ने दिखाई अपनी ताकत, कांग्रेस-भाजपा से की बगावत❗
♦जुन्नारदेव नपा में नामनिर्देशन की आज अंतिम तारीख
♦️नॉमिनेशन में बागियों की दिखी होड़
♦️भाजपा में बगावत की बड़ी चिंगारी
♦️कांग्रेस में भी असंतोष की बयार
♦️भाजपा की नामांकन रैली कुछ ही देर में
♦️कांग्रेस के प्रत्याशी संयुक्त रूप से करेंगे नामांकन दाखिल
♦️आम आदमी पार्टी की होगी इन चुनावों से एंट्री
💠जुन्नारदेव-
नगर पालिका परिषद के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए नाम निर्देशन दाखिल किए जाने का आज अंतिम दिन है। सोमवार को कांग्रेस और भाजपा के सभी 18-18 प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दफा आम आदमी पार्टी भी अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए लगभग आधा दर्जन उम्मीदवार उतार रही है। कांग्रेस और भाजपा के द्वारा अपने समस्त 18 वार्ड के अधिक उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। दोनों ही दलों में खासा असंतोष देखा जा रहा है। लेकिन भाजपा में कांग्रेस की अपेक्षाकृत अधिक असंतोष उभर कर दिख रहा है। दरअसल इसका कारण भाजपा के द्वारा अपने निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर अनुभवहीन एवं नौसिखिया उम्मीदवारों को टिकट दिया जाना है। इसके अलावा कुछ निर्वतमान पार्षदों की अपने ही वार्ड में भारी असंतोष के बाद भी उन्हें टिकट दिया जाना भाजपा के लिए भारी पड़ सकता है। भाजपा में अपनी टिकटों का गलत चयन माना जा रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस के मुकाबले इस दफा चुनाव में भाजपा के बागियों की संख्या अधिक हो सकती है, जो भाजपा के नपा में 5 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद पुनः काबिज होने की संभावनाओं को धक्का पहुंचा सकती है। नगर के 18 वार्डों में से लगभग दर्जनभर वार्ड में भाजपा के बागियों की स्थिति दिखाई दे रही है तो वहीं कांग्रेस में मात्र 3 वार्ड में ही असंतोष उभर कर सामने आया है। हालांकि 15 सितंबर तक यह दोनों ही दल अपने बागियों की साधने की हर संभव कोशिश करेंगे और नपा की सत्ता हथियाने के लिए अपनी रणनीति पर काम करेंगे।
🧐भाजपा में असंतोष का फूटा एटम बम….
बीते दिनों भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाने के बाद अचानक ही बवाल खड़ा हो गया। भाजपा के लिए सत्ता में वापसी की संभावनाओं को इससे खासा नुकसान पहुंचने की संभावना है। भाजपा के लिए सबसे बड़ी बगावत वार्ड क्रमांक 3 में देखी जा रही है जहां पर वार्डवासियों के द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ खासा असंतोष है, हालांकि यह वार्ड क्रमांक 3 भाजपा के मतदाताओं का गढ़ माना जाता है, लेकिन यहां पर पार्टी की निवर्तमान पार्षद के जेठ को टिकट मिल जाने के बाद वंशवाद की एक नई अवधारणा शुरू हो गई है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 8 में पार्टी के ही समर्पित कार्यकर्ता की उपेक्षा के बाद भाजपा के निचले कार्यकर्ताओं में असंतोष का लावा फूट पड़ा है। इसके अलावा भाजपा में वार्ड क्रमांक 1, 2, 4, 9, 11, 15 में बगावत की संभावनाएं बनती नजर आ रही हैं।
🧐कांग्रेस में भी दिखा असंतोष
इस दफा भाजपा के मुकाबले कांग्रेस में कुछ कम असंतोष दिखा जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस में वार्ड क्रमांक 2 में रोशनी बंदेवार के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना बन रही है, तो वहीं दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 7 में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ