कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सोमवार शाम को बैंकर्स की बैठक लेकर उन्हें विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार स्वरोजगार के लिये ऋण प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी बैंकर्स को सी एम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण कर पोर्टल पर निराकरण को दर्ज करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री गर्ग ने बैंकर्स से अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत एक एक आंगनवाड़ी केंद्र के विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए भी कहा। बेठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामकुमार शर्मा और लीड बैंक प्रबंधक श्री गिरीश तिवारी एवं जिले की समस्त बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद भी जिले की कुछ बैंकों के उदासीन रवैये के चलते शासन के द्वारा निर्धारित स्वरोजगार योजनाओं में ऋण स्वीकृत ना कराना तथा हितग्राहियों को बैंकों के नियमों का हवाला देकर परेशान एवं गुमराह करना बैंकों की नीति पर सवालिया निशान खड़ा करता है जिला कलेक्टर से अपील की जाती है समय-समय पर बैंकों के द्वारा शासन की योजनाओं के तहत जो ऋण स्वीकृत कराएं जा रहे हैं या नहीं कराए जा रहे हैं उसकी भी मॉनटरिंग की जाए जिससे धरातल पर बैंकों के द्वारा शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा✍
More Stories
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना
नदियों के उदगमों को संरक्षित करें, इनमें होती है भरपूर ऊर्जा
थाना दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं