*नामांकन जमा करने के दौरान हुई झड़प*
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी


नागरिक निकाय निर्वाचन के चलते सागर जिले की गढ़ाकोटा नगर पालिका खुरई और कर्रापुर नगर परिषद में 12/09/22 सोमवार आखिरी तारीख थी गढ़ाकोटा नगर पालिका नामांकन जमा करने की प्रतिक्रिया चल रही थी नामांकन फॉर्म जमा करते समय कांग्रेस और भाजपा के लोगों आपस में भिड़ गए उनके बीच जमकर मुक्का बाजी शुरू हो गई हंगामा देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया गया इस दौरान बन्डा क्षेत्र विधायक तरबर लोधी भी मौजूद थे सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी तरुण नायक मौके पर पहुंच गए उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि भा जा पा के कार्यकर्ता अंदर जाने से मना कर रहे थे जिसका विरोध करने पर हंगामा शुरू हो गया पुलिस बल मौके पर पहुंचा मामला शांत कराया रहली एसडीओपी अशोक चौरसिया सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल