ब्यूरो चीप भुजबल जोगी



जिले में आजीविका मिशन के द्वारा पात्र वंचित परिवारों को आर्थिक रू उसप से सक्षम बनाने के लिए विशेष अभियान चलाकर स्व सहायता समूह से जोडे जाने का कार्य चल रहा है।
सागर विकासखंड की विकासखंड प्रबंधक श्रीमती रितु सेन ने बताया कि ग्राम पथरिया जाट में तीन मोहली सिरोंजा रुसल्ला में, रिचावर एक एक सहायक विकासखंड प्रबंधक राधे तिवारी के अनुसार ग्राम मांगरोल शाहपुर गिरवर हिलगन ग्रामों में 20 स्व सहायता समूहों का गठन किया गया। गोविंद श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक खुरई विकासखंड में 56 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया ह।ै यह समूह ग्राम मुड़िया बसारी बनहट बिलैया आदि ग्रामों में किए गए।
सहायक जिला प्रबंधक सामुदायिक संगठन निर्माण अभिषेक मिश्रा के अनुसार इस विशेष अभियान में अभी तक 190 स्व सहायता समूह का गठन जिला स्तर पर किया जा चुका है। जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 700 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया ह।ै आमतौर पर एक समूह में वाह 10 से 13 महिलाएं सदस्य होती है। समूह गठन के उपरांत इन महिलाओं को 13 सूत्रों का पालन करना होता है, जिनमें मुख्यतः नियमित साप्ताहिक बैठक, नियमित साप्ताहिक बचत नियमित साप्ताहिक लेनदेन नियमित साप्ताहिक ऋण वापसी नियमित साप्ताहिक लेखा संधारण, स्वच्छता का पालन पोषण प्रबंधन नगद रहित लेन देन नियमित अनिवार्य शिक्षा का पालन आदि महत्वपूर्ण बिंदु है। श्री क्षितिज सिंघल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अनुसार आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर दिया जा रहा है इसके साथ-साथ महिलाओं में नेतृत्व क्षमता विकास और निर्णय लेने की दक्षता पैदा करना सामाजिक बुराइयों को दूर करते हुए आपसी मेलजोल और भाईचारे की भावना को बढ़ाना भी शामिल है।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल