ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

3 माह का अग्रिम राशन का किया जाए भंडारण – कलेक्टर श्री दीपक आर्य
सागर
शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों का सघन निरीक्षण कर गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस कार्रवाई करें। साथ ही समस्त राशन दुकानों पर अग्रिम 3 माह का राशन का भंडारण सुनिश्चित कराएं ।उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिए।
इस अवसर पर जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री राजेंद्र बाइकर, समस्त कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले की समस्त 900 से अधिक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का सघन निरीक्षण कर उनका भौतिक सत्यापन करें । यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो तत्काल एफआईआर कर पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त कनिष्ठ खाद्य अधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत कम से कम 10 शासकीय उचित मूल्य की राशन की दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ।उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों में भंडारण की क्षमता 3 माह की हो,यह भी सुनिश्चित किया जाए और उनमें भंडारण भी हो। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि समस्त राशन दुकानों पर ईट्राइट चैलेंज के तहत िंंप लाइसेंस भी अनिवार्य किया जावे।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री राजेंद्र बाइकर ने बताया कि अभी 2 माह की भंडारण क्षमता वाली 484 शासकीय राशन दुकानें हैं ,जबकि 191 दुकान 3 माह के भंडारण क्षमता वाली है ,शेष को शीघ्र ही 3 माह की भंडारण वाली बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का व्यक्तिगत संपर्क कर उनका निराकरण समय सीमा में संतुष्टि पूर्वक करें।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल