
🔴 पकड़े गये बदमाशों से हत्या, लूट, चोरी व नकबजनी की बारदातों का हुआ खुलासा
🔴 पकड़े गये चारों शातिर बदमाशों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपरधिक प्रकरण पंजीबद्व हैं।
🔴 बदमाशों में से दो बदमाश थाना ग्वालियर क्षेत्र में हुई हत्या के प्रकरण में फरार चला रहे थे।
🔴 उक्त चारों बदमाशों द्वारा विगत दिनों थाना मुरार क्षेत्र के बंसीपुरा में मोटर सायकिल लूट की घटना कारित की थी
ग्वालियर। 08.09.2022। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लूट, नकबजनी, चोरी के प्रकरणों का खुलासा कर आरोपीगणों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों थाना मुरार क्षेत्रांतर्गत मणाप्पुरम गोल्ड में चोरी का प्रयास व बंसीपुरा में मोटर सायकिल लूट की घटना कारित करने वाले बदमाशों को भोपाल के थाना छोला मन्दिर क्षेत्र के भानपुरा में देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा प्रभारी अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्रीमती मुगाखी डेका,भापुसे को पुलिस की एक टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कराकर उक्त शातिर बदमाशों को पकड़े हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री ऋ़षिकेश मीणा,भापुसे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार श्री शैलेन्द्र भार्गव द्वारा थाना मुरार पुलिस की एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान भोपाल के थाना छोला मन्दिर क्षेत्र स्थित भानपुरा भेजा गया। पुलिस टीम को तस्दीक के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण के फरार आरोपी भागनपुर में 80 फुटा रोड क्षेत्र में देखे गये हैं। पुलिस टीम को 80 फुटा रोड क्षेत्र मेें मुखबिर के बताये हुलिये के चार संदिग्ध लोग दिखाई दिये, जिन्होने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त चारों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होने थाना मुरार क्षेत्र में मणाप्पुरम गोल्ड में चोरी का प्रयास एवं बंसीपुरा क्षेत्र में मोटरसाइकिल लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। पकड़े गये चारों शातिर बदमाशों को भोपाल से ग्वालियर लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो पकड़े गये बदमाशों में से दो के द्वारा थाना ग्वालियर क्षेत्र में हत्या की घटना करना भी स्वीकार किया गया जिसमें वह घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। इसके अलावा इन लोगों के द्वारा थाना मुरार क्षेत्र में 03, थाना हजीरा क्षेत्र में 02, थाना गोले का मन्दिर क्ष़्ोत्र में 01 नकबजनी एवं थाना मुरार क्षेत्र में 01 लूट की बारदात को अंजाम देना भी स्वीकार किया। बदमाशों ने पूछताछ में यह भी बताया कि मुरार क्षेत्र में हुई मोटर सायकिल लूट की घटना में हम चारों लोग शामिल थे तथा मणाप्पुरम गोल्ड में चोरी के प्रय घटना में हमारे दो साथी शामिल थे। पकड़े गये बदमाशों की निशादेही पर पुलिस द्वारा मुरार क्षेत्र से लूटी गई पल्सर मोटर साइकिल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए शातिर अपराधी के संबंध में ज्ञात हुआ कि यह लोग पूर्व में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों तथा महाराष्ट्र के नागपुर, गोंदिया आदि जिलों में गंभीर वारदात कर चुके हैं। गिरोह के सदस्यों पर 25 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पकड़े गये बदमाशों से अन्य वारदातों में पूछताछ की जा रही है|
उक्त बदमाशों की गिरफ्तारी से ग्वालियर जिले की चोरी, नकबजनी व लूट सहित 07 बारदातों का हुआ खुलासा एवं थाना ग्वालियर क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में फरार चल रहे दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी। उक्त पकड़े गये चोरों को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर उनसे जिले में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जायेगी।
बरामद मशरूकाः लूटी गई पल्सर मोटर साइकिल।
मुख्य भूमिकाः उक्त अपराधियों को पकड़ने में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव, उप निरीक्षक मुकुल यादव, आरक्षक पंकज तोमर दिनेश राजावत योगेंद्र गुर्जर राजू मोगिया योगेंद्र सिकरवार, नीरज यादव का सराहनीय योगदान रहा है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल