
ग्वालियर दिनांक 22.09.2022 – ग्वालियर जिले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी (भा.पु.से) के निर्देश पर फरारी इनामी बदमाशो की धरपकड हेतु कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य -क्षेत्र/यातायात) ग्वालियर श्री अभिनव चौकसे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री रवि सिंह भदौरिया द्वारा इनामी फरारी बदमाशो के संबंध में सूचना एकत्रित करने हेतु निर्देश दिये।
इसी तारतत्म में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक प्रशांत यादव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना महाराजपुरा के अपराध क्रमांक 250/2022 धारा 379 ताहि में फरार तीन हजार रूपये का ईनामी फरारी आरोपी जो थाना हाजा के अन्य अपराधों में भी फरार है, जिसे गिरगांव महादेव मन्दिर के पास आम रोड पर देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर से निरीक्षक प्रशांत यादव थाना प्रभारी महाराजपुरा के द्वारा तत्काल एक टीम उनि देशराज सिंह, सउनि रामकुमार कटारे, आर. नागर सिंह, आर. राजीव शुक्ला, आर. नितिन सिंह, राहुल दुबे को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया तो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह पुलिस बल की मदद से घेर कर पकड़ा नाम पता पूछा बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आये । गिरफ्तार शुदा आरोपी से अपराध सदर में अन्य फरार आरोपियो के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी महाराजपुरा श्री प्रशांत यादव, उनि देशराज सिंह, सउनि रामकुमार कटारे, आर. नागर सिंह, आर. राजीव शुक्ला, आर. नितिन सिंह, राहुल दुबे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो