मुख्यमंत्री जन सेवा योजना में सरपंच पति एवं सरपंच पति के बड़े भाई ने संभाला जिम्मा

——————–
मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री जन सेवा योजना के तहत आज दिनांक 26-9 -2022 को ग्राम पंचायत पिपाहड़ी मैं सरपंच अर्चना पत्नी रवि गुर्जर ने भाग तो लिया लेकिन पर्दा करके कर्मचारियों के बीच कुछ देर तक शिविर में बैठी रही उसके बाद उनके पति रवि गुर्जर एवं उनके पति के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा शिविर का संचालन किया गया जबकि मध्यप्रदेश शासन एवं कलेक्टर महोदय जिला भिंड द्वारा एक आदेश निकाला गया था जिसमें पंचायत के किसी भी क्रिया कलाप में पति या रिश्तेदार द्वारा भाग नहीं लिया जा सकता है इन सबके बीच पंचायत इंस्पेक्टर गोयल भी उपस्थित रहे देखते हैं क्या कलेक्टर महोदय कार्रवाई करेंगें
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां