बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर



छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के द्वारा माता रानी से अटूट प्रेम नवरात्रि पर्व माता रानी के प्रति अटूट आस्था और विश्वास रखते हुए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माता रानी को चुनरी अर्पित करेंगे लगभग परासिया में पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया द्वारा 17 वर्षों से विशाल चुनरी यात्रा निकालकर माता रानी के सभी श्रद्धालु भक्तगण इस यात्रा में शामिल होते हैं पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने बताया हर वर्ष नवरात्रि के पावन पर्व में परासिया विधानसभा क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि और विकास के लिए लगातार 17 वर्षों से विशाल चुनरी यात्रा निकालकर सभी धर्म प्रेमी इष्ट मित्र सहित माता को चुनरी अर्पित करते हैं कभी परासिया सिद्धेश्वरी मंदिर से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से होते हुए देवरानी दाई धार्मिक मंदिर में मां को चुनरी अर्पित करते हैं इस वर्ष भी परासिया साईं मंदिर से विभिन्न ग्रामों से होते हुए हिंगलाज मंदिर में जाकर मां जगत जननी चुनरी अर्पित करेंगे जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल रहेंगे
More Stories
प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण व फिरौती माँगने के मामले का 24 घंटे में पर्दाफाश – सरदारपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*