सांझा चूल्हा समूह का नाम शारदा महिला स्व सहायता समूह
गगन पांडे रिपोर्टर



प्राथमिक का भोजन जो बनाया जाता है सही तरीके से बच्चों का भोजन नहीं बनता पर डे दाल चावल के अलावा छोटे-छोटे बच्चों को कभी बदल के भोजन नहीं बनाया जाता अर्थात जो भी भोजन बनता है चूल्हे में लक्कड़ में बनता है जबकि शासन के द्वारा सारी व्यवस्था दी गई है गैस चूल्हा सबकुछ शासन उपलब्ध कर दिया है लेकिन कभी गैस चूल्हे में भोजन प्राथमिक का नहीं बनता आज 2 साल से लक्कड़ में भोजन बनाया जाता है गांव के लोग कई बार जाकर बोले गैस में खाना बनाएं लेकिन शारदा महिला सहायता समूह सुनने के लिए तैयार नहीं है
गांव वाले के बोलने के उपरांत समूह के द्वारा जवाब मिलता है की जहां भी जाना है आपको कानूनी कार्यवाही करना है आपको कर दीजिए हमें फर्क पड़ने वाला नहीं है इसलिए अतः श्रीमान कलेक्टर महोदय जी से निवेदन है कि ग्राम तिघरा खुर्द में जांच बैठाई जाए क्योंकि प्राथमिक में घोर तरीके से बच्चों के भोजन के साथ घोटाले किए जा रहे हैं
पता ग्राम तिघरा खुर्द
तहसील मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश
More Stories
यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुश्मन देशों के घर में घुसकर प्रहार करता है – कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान