विजय चौहान रिपोर्टर

गंधवानी नगर और आसपास के क्षेत्र के भाई बहनों के लिए खुशखबरी है गंधवानी स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व सांसद आदरणीय गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी काका जी के अथक प्रयास से गंधवानी में 16 लाख की डिजिटल एक्सरे मशीन पीथमपुर की आईसर कंपनी के द्वारा महत्वपूर्ण सौगात स्वरूप गंधवानी स्वास्थ्य केंद्र को दी गई है जिससे आप अब क्षेत्र की जनता को एक्सरे कराने के लिए बड़वानी धार् मनावर नहीं जाना पड़ेगा इस सौगात के लिए आईसर कंपनी और पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी जी को गनवानी की जनता की ओर से कोटि कोटि धन्यवाद
More Stories
कावड़ यात्रा निकाली 28 को उज्जैन पहुंच कर महाकाल का करेंगे अभिषेक*
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
नदी पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें, सुरक्षा के दृष्टिगत नदी पर आमजन और कांवड़ियों का जाना पूर्णतः प्रतिबंधित करें : कलेक्टर