विजयराघवगढ़ न्यूज़ | नन्हवारा रोड पर भू-माफियाओं की अवैध प्लॉटिंग का मामला उजागर
विजयराघवगढ़ (कटनी):
विजयराघवगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम नन्हवारा में भू-माफियाओं द्वारा बिना किसी अधिकृत नक्शे और कालोनाइज़र अनुमति के अवैध प्लॉटिंग किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, लगभग डेढ़ एकड़ ज़मीन पर बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के सड़क डालकर प्लॉट काटे जा रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह कार्य न तो नगर परिषद की अनुमति से किया गया है और न ही टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (टीसीपी) विभाग की स्वीकृति ली गई है। यह स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है और ग्रामीणों में इसको लेकर नाराज़गी भी देखी जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल जांच कर इस अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो।
प्रशासन अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो यह मामला भविष्य में अवैध कॉलोनियों की समस्या और बुनियादी सुविधाओं की कमी को जन्म दे सकता है।
कटनी से जिला ब्यूरो चीफ संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया 9669835050
More Stories
कटनी माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज उत्सव 25 जुलाई को स्काईलाइट रेस्टोरेंट नई बस्ती में बड़ी धूमधाम से माना गया
कटनी की सड़कों पर चलती लापरवाही — नाबालिग चला रहे ई-रिक्शा, यातायात पुलिस मौन…..?
यूनियन बैंक मैनेजर और टॉडलर्स अकादमी को नगर निगम का गंभीर नोटिस यदि कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्रीय पार्षद बिट्टू इनके खिलाफ दर्ज कराएंगे एफ आई आर