◆बिलासपुर एसपी, एडिशनल एसपी सहित सभी सीएसपी एवं शहर के थाना प्रभारी कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करवाने बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्यवाही 



को लेकर सड़क व सार्वजनिक जगहों का जायजा लिया गया।
◆इस दौरान सिर्फ 1 घंटे के भीतर ही चेकिंग में लगभग 200 से अधिक बिना मास्क घूमते पाए गए लोगों पर कार्यवाही की गई।
◆ दुकानदार जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे थे उन पर भी कार्रवाई की गई. PA सिस्टम से लगातार अपील साथ ही दुकानों में मास्क पहनने समन्धित निर्देश (मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग) भी चस्पा कराए गये।

More Stories
महेंद्र कुमार गोयनका द्वारा बीजापुर में 127 एकड़ आदिवासी भूमि के अवैध हस्तांतरण मामले में राष्ट्रीय आयोग में शिकायत दर्ज
उद्यमी महेंद्र गोयनका ने छग में ‘सलवा जुडूम’ विस्थापितों की 127 एकड़ ज़मीन पर किया है कब्जा कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी का गंभीर आरोप: बोले — यह धोखा नहीं, अस्मिता पर हमला
🔴 ब्रेकिंग बीजापुर — संगठन सशक्तिकरण को लेकर अहम बैठक संपन्न