◆बिलासपुर एसपी, एडिशनल एसपी सहित सभी सीएसपी एवं शहर के थाना प्रभारी कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करवाने बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्यवाही
को लेकर सड़क व सार्वजनिक जगहों का जायजा लिया गया।
◆इस दौरान सिर्फ 1 घंटे के भीतर ही चेकिंग में लगभग 200 से अधिक बिना मास्क घूमते पाए गए लोगों पर कार्यवाही की गई।
◆ दुकानदार जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे थे उन पर भी कार्रवाई की गई. PA सिस्टम से लगातार अपील साथ ही दुकानों में मास्क पहनने समन्धित निर्देश (मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग) भी चस्पा कराए गये।
More Stories
🔴 ब्रेकिंग बीजापुर — संगठन सशक्तिकरण को लेकर अहम बैठक संपन्न
पुजारी कांकेर से सुरक्षा बलों की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
मद्देड़ थाना क्षेत्र में IED विस्फोट – 01 माओवादी घायल।