ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर हादसे में दो की मौत, ट्रक और बाइक की हुई जोरदार टक्कर;
मध्यप्रदेश के बैतूल में नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे फोरलेन पर सोमवार दोपहर में भीषण हादसा हो गया। यहां बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमला क्षेत्र के ग्राम अमनी निवासी गणपत पिता भगुशा पंदराम और सूरज धुर्वे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच फोरलेन पर बैतूल बाजार और बडोरा बीच वंश ढाबे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति की उस समय सांसें चल रही थी। सूचना मिलने पर एनएचएआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लेकर आ रही थी। लेकिन, रास्ते में ही उसकी भी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस द्वारा उनकी शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को जिला अस्पताल में पीएम के लिया रखा गया है।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र