संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा




निशरपुर के !! श्री गौड़ शेहरा ब्रामन समाज के पूर्व अध्यक्ष निशरपुर के बलवंत सिंह मंडलोई की धर्म पत्नी एवम महेंद्र, गजेंद्र सिंह, स्वर्गीय जयेंद्र सिंह मंडलोई की माता जी एवम शिवम ,वेदांत , सुधाशु, कार्तिक की दादी जी श्री मति रूक्मणी देवी मंडलोई का गत दिनों स्वर्गवास हो गया हे उनके निधन होने पर पंडित नंदन शर्मा पीपली ओमप्रकाश शर्मा मुकेश शर्मा डाक्टर सुमिति शर्मा आदि एवम समाज जन एवम नगर की जनता आस पास क्षेत्र की जनता ने मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवम शोख मनाया गया और अंतिम संस्कार नर्मदा तट कोटेश्वर में किया गया
निसरपुर से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल