भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई फुलडी के द्वारा रहटगांव प्रभारी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ।जिसमें मुख्य रुप से खेतों में खड़ी फसल जोकि अतिवृष्टि के कारण खराब हो रही है उसका सर्वे किया जावे एवं अतिवृष्टि से किसानों को अपने खेतों में जाने के लिए जो रास्ते खराब है उन्हें बनवाया जाए। और उनमें बजरी डलवाई जावे फुलडी से कंनगाव मार्ग शीघ्र प्रारंभ किया जाए। जिससे किसानों को हो रही परेशानी दूर हो सके । जिस दौरान राजू पटेल, संतोष बंडया, मनोज गौर, सियाराम गौर, शिवनारायण गौर, एवं विष्णु गौर सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना