मोहन शर्मा न्यूज़ 24×7इंडिया गुना
*‘’श्री महाकाल लोक’’ का लोकार्पण आज*
*युवा मोर्चा ने चलाया स्वच्छता अभियान*
*प्रधानमंत्री करेंगे श्री महाकाल लोक का लोकार्पण, जिले के हर मंडल में मनेगा उत्सव*J
गुना। 11 अक्टूबर को पूरा मध्यप्रदेश शिवमय होने जा रहा हे। अवसर हे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को प्रदेश की ऐतिहासिक, पौराणिक धार्मिक नगरी उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के करकमलों से होने वाले श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम को जिले के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण किया जायेगा। “श्री महाकाल लोक” के साथ ही पूरे जिले में गाँव-गाँव, शहर-शहर देवालयों में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर शिव भजन, पूजन, कीर्तन, अभिषेक, आरती करेंगे। शंख-ध्वनि होगी, घंटे-घड़ियाल बजाए जाएंगे। मंदिरों, नदियों के तट तथा घर-घर दीपक जलाए जाएंगे। इस ऐतिहासिक क्षण को भव्यता प्रदान करने भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने जिले के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को आमंत्रित कर सम्मिलित होने का आग्रह किया गया हे। मीडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण से पूर्व आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जय स्तंभ चौराहा एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर मंदिर की साफ सफाई की गई। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम पारिख, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, युवा मोर्चा महामंत्री अर्जुन सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष परेश भार्गव, पॉलिसी एंड रिसर्च संयोजक टिंकल जैन, सोशल मीडिया प्रभारी संगम सोनी, आईटी संयोजक सुदीप जादौन, गुना नगर मंडल अध्यक्ष विनोद लोधा, केंट महामंत्री चंचल सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश