मोहन शर्मा न्यूज़24×7 इंडिया गुना
*_भारत ने द. अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, वनडे सीरीज पर किया कब्जा_*
IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला भारत ने जीत लिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 19.1 ओवरों में ही जीत के 99 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत के पास तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान धवन 8 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये। लेकिन शुभमन गिल ने 49 रनों की शानदार पारी खेली और जीत का राह आसान कर दी। श्रेयस अय्यर ने भी नाबाद 28 रनों की बारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और 99 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.1 ओवरों में ही मात्र 18 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और शहबाज अहमद ने दो-दो विकेट मिले। वैसे, बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई, लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई। कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि 20 ओवरों में ही दक्षिण अफ्रीकी का आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा रन 34 बनाये।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..