*भगवान वाल्मीकि तीर्थ गोल्डन टैंपल के मुख्य सेवादार परमहंस बबलदास महाराज का सम्मान*
इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

राष्ट्रीय सर्व धर्म सुफी संत महासंघ के बैंनर तले आज इंदौर में भगवान वाल्मीकि तीर्थ गोल्डन टैंपल के मुख्य सेवादार परमहंस बबलदास महाराज का सम्मान किया गया। आज भगवान वाल्मीकि तीर्थ गोल्डन के महाराज के इंदौर आगमन पर स्वामी एक तू ही जयगुरुदेव (अरूणा नंद) महाराज,राष्ट्रीय सर्व धर्म सूफी संत महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, एक तू ही गुरुद्वार जयगुरुदेव नेचुरल मेडिटेशन टैंपल के संस्थापक, पूर्व राज्य मंत्री दिलीप राजपाल जी, समस्त इन्दौर जिला कोर्ट वकीलों के द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोनी योगाचार्य बाल योगी महंत श्री यशवर्धन महाराज, राष्ट्रीय सर्व धर्म सूफी संत महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, करंट एक्सपोज़ के चीफ़ एडिटर, मो.अनवर खान , प्रदेश अध्यक्ष सूफ़ी शफीक बाबा वारसी, साध्वी श्री अनंता देवी, जावेद अज़ीम लाला, खुशबू श्रीवास्तव , साधना सिंह राजपूत,सौरभ वर्मा (वकील), पूर्व जज विवेक मारकन, राजेन्द्र तोमर (वकील),सुरेश चौहान (वकील),कांग्रेस वरिष्ठ नेता खुर्शीद मंसूरी, रमेश चाबुस्कार (वकील),मोहन शर्मा, जगदीश गड़बड़ी कर, जगदीश पटेरिया (वकील) मौजूद थे।
More Stories
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल
एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला निमास में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान