मौके पर मजदूरों को नहीं अमरजेंसी सुविधाएं तो पंच मैडम भड़क उठी
अभिषेक नायक रिपोर्टर





जिला कटनी जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कुआं में तीन दिन से कंटूर ट्रेंच का निर्माण कार्य चालू है लेकिन पंचायत द्वारा मजदूरों को लंच के लिए बैठने की सुविधा और तत्कालीन मेडिकल सुविधा नहीं प्रदान की गई, यह देखते ही ग्राम पंचायत पंच नीतू उपाध्याय उपस्थित मेट से मजदूरों के लिए लंच और छाया मैं बैठने की सुविधा और अमरजेंसी तत्कालीन मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए बोला और यह भी कहा कि गरीब मजदूरों की मजदूरी पर गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए और मस्टररोल भी चेक किया और कहां की किसी गरीब मजदूर की मजबूरी जाया ना जाए सही तरीके से हाजिरी भरकर कार्य करवाएं।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग