बी.एल.सूर्यवंशी रिपोर्टर




मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील के अंतर्गत ग्राम काछीबड़ौदा में कल शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे साइकिल से एस.डी.एम.वीरेंद्र कटारे एवं तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़ ग्राम काछीबड़ौदा में ग्रामीणों के बीच पहुंचे। दोनों अधिकारियों को ग्राम में देख ग्रामीण दंग रह गए। बहुत से लोग असमंजस में पड़ गए थे। ग्राम के कुछ जानकर लोगो ने बताया कि एस.डी.एम. महोदय व तहसीलदार महोदय है। आपकी जो भी समस्या है वह आप लोगो के बीच में रूबरू होकर सुनने आये है। ( एस.डी.एम.वीरेन्द्र कटारे व तहसीलदार अजमेरसिंह गोड़ दोनों अधिकारियों की बदनावर तहसील नही बल्कि पूरे धार जिले में साइकिल से घूमने की चर्चाएं चल रही है) एस.डी.एम.महोदय कटारे व तहसीलदार महोदय गोड़ साहब दोनों अधिकारियों ने लोगों की समस्याए सुनी एवं हायर सेकेंडरी स्कूल व पशु चिकित्सालय एवं रुनिजा सड़क पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के बारे में, साथ ही ग्राम के बायपास सीमेंट कांक्रीट सड़क के आजु-बाजू नाली निर्माण के संबंध में भी चर्चा के साथ, शराब दुकान को भी अन्यत्र जगह करने व अनुसूचित जाति के सामुदायिक भवन जो तत्कालीन सरपंच ने बनवाया था। जिसके रास्ते को लेकर भी यहाँ के स्थानीय पटवारी व सचिव को सामुदायिक भवन तक जाने के लिए रास्ते के बारे में कड़े निर्देश दिए गए है। ग्राम के कई स्थानों का अवलोकन किया। स्थानीय पटवारी, सचिव व रोजगार सहायक को लोगों की समस्याओं के संबंध में जानकारी को अवगत करवाकर शीघ्र उसका निदान करने के निर्देश भी दिए गए है। दोनों अधिकारियों के साथ-साथ जनपद प्रतिनिधि परितोषसिंह राठौर (बंजी बना) सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद चौहान व उपसरपंच अल्लानुर उर्फ गुड्डु पटेल के सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी दोनों अधिकारियों के साथ ग्राम में भ्रमण कर ग्राम की समस्याओं का अवलोकन करवाया गया है। दोनों अधिकारियों ने शांतिपूर्वक सभी लोगों की समस्याओं को सुना साथ ही समस्याओ का निदान करने का आश्वासन भी दिया गया है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश