इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग खंडवा द्वारा आयोजित बैठक में आज बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित हुए। बैठक में म.प्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जनाब शेख अलीम साहब,खंडवा जिला प्रभारी हाजी अब्दुल रहीम तिगाला बड़वानी,हाजी इनायत उल्लाह तिगाला अंजड अजीम हासिम बाबा भाई, हाजी सलीम पटेल,अवधेश सिसोदिया,हाजी रियाज हुसैन, कुंदन मालवीय,अहमद पटेल पूर्व नेता प्रतिपक्ष,मेहमुद खान, अनवर खान,इक़बाल क़ुरैशी,अल्पसंख्यक विभाग खंडवा अध्यक्ष हाजी रशीद बांठिया,शहजाद पंवार, अलताफ क़ुरैशी,सैय्यद असलम,अ.कादर,इमरान पटेल,अलीम खान खंडवा,आसिफ कल्लु गौरी छनेरा आदि ने संग़ठन को मजबूत बनाने के लिए,तथा आगामी दिनों में जिले से गुजरने वाली राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। सुनील आर्य,शराफत खान, असलम गौरी,जाफर भाई,विशाल जैन,शफीक सिद्दीकी,फारुख पेंटर,राजू भाटिया,इरफान खान,शफीक सिद्दीकी,सचिन गाठी,मोहम्मद आकिब,शोएब लाला,शोएब शाह,मो.रिजवान बड़ी तादाद में कांग्रेस जन मौजूद थे
कार्यक्रम का संचालन अ.कादर ने किया, बैठक के आखिर में शुक्रिया अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष हाजी रशीद बांठिया ने माना।
15/10/2022 खंडवा।
✍🏻 अहमद पटेल
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश