पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर








जनपद पंचायत परासिया का क्षेत्र की सयस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए हितग्राहियों का गृह प्रवेश का कार्यक्रम का आयोजन हुआ आज पूरे मध्यप्रदेश में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया इसी कड़ी में जनपद पंचायत परासिया की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आज प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया,जिसमें उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द, मोरडोंगरी कला,खजरी अंतू,चांदामेटा कला,मांड़ई माल, नीमकुही,ईटावा,सिंदरई गुरैयाथर,खारापिंडरई,कोठार सहित समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजनांर्गत बने पक्के मकानों का गृह प्रवेश संपन्न हुआ ग्राम पंचायत मोरडोंगरी खुर्द में प्रभारी श्री राधेश्याम पवार पूर्व महामंत्री भाजपा मंडल उमरेठ एवं सरपंच श्रीमति शशि शिवराम विश्वकर्मा,ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला में श्री देवेन्द्र डेहेरिया महामंत्री भाजपा मंडल उमरेठ एवं सरपंच श्री नीलेश डेहेरिया, ग्राम पंचायत खजरी अंतू में संतोष यदुवंशी उपाध्यक्ष अ.पि.व.जा भाजपा मंडल उमरेठ,कमलेश धुर्वे अध्यक्ष भाजपा मंडल उमरेठ
एवं सरपंच श्री शिवनारायण कोलारे,ग्राम पंचायत नीमकुही में कमलेश उईके उपाध्यक्ष जिला भाजपा,जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 एवं सरपंच श्रीमति केरावति धुर्वे,ग्राम पंचायत चांदामेटा कला में शेवक पवार वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सरपंच प्रमिला रामलाल उईके, ग्राम पंचायत मांड़ई में पंकज राधेश्याम दुबे मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल उमरेठ,उप सरपंच ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला एवं सरपंच ग्राम पंचायत मांड़ई माल,ग्राम पंचायत सिंदरई गुरैयाथर में सिप्तू जाबरे एवं सरपंच सालू पानपगारे,ग्राम पंचायत खारापिंडरई में मलकू मर्रापे एवं सरपंच इंद्रा फल्के,ग्राम पंचायत ईटावा में संजय पवार भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा।
एवं उमरेठ मंडल की सभी ग्राम पंचायतों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल