एस पाटीदार रिपोर्टर

गोकुलधाम “गऊशाला ” ( कालीकिराय ) मनावर में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया ।पंच दिवसीय दीपोत्सव पर्व, दीपावली पर, गोवर्धन पूजा हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करता है ।सुख समृद्धि की कामना से मनाया जाने वाला दीपोत्सव धूमधाम से गोकुलधाम गौशाला में मनाया गया। पूरी गौशाला में हर एक कोने पर दीपक से जग मग हो गया। लड्डू ,हलवे, संजोरी का भोग लगाकर भक्ति गीत गाए गए। गोबर से बने" दीपक" का उपयोग किया गया ।विगत 2 वर्षों तक कोरोना काल में भी गौशाला में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम हुआ। दीपावली पर्व हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा को जीवित बनाये रखा है। गायों का -पूजन, गाय की परिक्रमा लगाकर क्षेत्र के, घर परिवार, व्यापार में सुख समृद्धि और "गऊ माता "की रक्षा के लिए विधि विधानपूर्वक पूजन किया गया। गोवंश की रक्षा हेतु महामंत्र "श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवाय " का मन्त्र जाप किया गया ।गऊ माता, बैल, अन्य पशुधन को एक दिन पूर्व ही नहलाकर सुसज्जित कर आनंद लिया।गऊ माता की आरती के लाभार्थी श्रीमति सरिता पाटीदार, जगदीश चंद्र पाटीदार ,कुमारी संजीवनी, हर्ष पाटीदार, श्रीमति ईषिता पाटीदार द्वारा की गई। तत्पश्चात प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। उक्त जानकारी गोकुलधाम गऊशाला समिति के मीडिया प्रभारी जगदीश चन्द्र पाटीदार अध्यापक ने दी है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश