संजय द्विवेदी रिपोर्टर

संदला, सलवा -गांव संदला, सलवा में शुक्रवार को और शनिवार दो रोज मनसा महादेव व्रत का उद्यापन किया गया बस स्टैंड संदला शिव मंदिर में शनिवार को मनसा महादेव व्रत का व्रतधारी दंपतियों द्वारा पूजन पाठ किया गया इस दौरान व्रत धारियो के द्वारा पूजन सामग्री की थाली सजा कर सुबह 4:00 बजे से ही मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई मनसा महादेव के प्रति भक्तों में आस्था अलग ही झलक रही थी मंदिर परिसर में मनसा महादेव की जय के उद्घोष से गूंज रहा था मनसा महादेव व्रत उद्यापन के बाद गली मोहल्लों में प्रसाद बांटी गई वहीं भक्तों का कहना है कि मनसा महादेव का प्रसाद सूर्यास्त के पहले खत्म करना होता है
फोटो मैं मंदिर परिसर में व्रतधारी
धार जिला एरिया रिपोर्टर संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां