महेश गणावा रिपोर्टर



चन्द्र शेखर आजाद नगर मध्यप्रदेश पश्चिमी क्षैत्र विधुत वितरण कंपनी के जेई महोदय को आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण किसानों ने पहुंचकर बिजली कटौती और समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण किसान और भील सेना संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सारेंग बामनिया, ब्लाक अध्यक्ष पर्वत बामनिया, ब्लाक मीडिया प्रभारी विकेश सिंगाड़,ब्लाक संगठन मंत्री सुरेश वसुनिया,वीनु सिंगाड़,शरद गणावा, लील उमरी सरपंच काहरु बामनिया, बड़ा भावटा सरपंच छगन मेहड़ा,जीतेश मावी, सुरेश मंडलोई कालूवाट, जुवान सिंह लील उमरी, दिलीप बामनिया , केवनसिंह भुरिया छोटा खुटाजा, राकेश संगोड़,केंदु मावी बड़ी फाटा, दलसिंह वसुनिया गिरधा और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी संगठन की ओर से दी गई है। आंदोलनकारियों के समक्ष जेई महोदय ने उपस्थित होकर समय पर बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है तथा केपेसिटर बैक बढ़ाकर वोल्टेज लेवल को बढ़ाने का भी आश्वासन दिया है।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल