महेश गणावा रिपोर्टर



चन्द्र शेखर आजाद नगर मध्यप्रदेश पश्चिमी क्षैत्र विधुत वितरण कंपनी के जेई महोदय को आज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण किसानों ने पहुंचकर बिजली कटौती और समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण किसान और भील सेना संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सारेंग बामनिया, ब्लाक अध्यक्ष पर्वत बामनिया, ब्लाक मीडिया प्रभारी विकेश सिंगाड़,ब्लाक संगठन मंत्री सुरेश वसुनिया,वीनु सिंगाड़,शरद गणावा, लील उमरी सरपंच काहरु बामनिया, बड़ा भावटा सरपंच छगन मेहड़ा,जीतेश मावी, सुरेश मंडलोई कालूवाट, जुवान सिंह लील उमरी, दिलीप बामनिया , केवनसिंह भुरिया छोटा खुटाजा, राकेश संगोड़,केंदु मावी बड़ी फाटा, दलसिंह वसुनिया गिरधा और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी संगठन की ओर से दी गई है। आंदोलनकारियों के समक्ष जेई महोदय ने उपस्थित होकर समय पर बिजली संबंधित समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है तथा केपेसिटर बैक बढ़ाकर वोल्टेज लेवल को बढ़ाने का भी आश्वासन दिया है।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां